CG VYAPAM-छग व्यापम ने बढ़ाई प्री.बीएड.,PET समेत इन-इन प्रवेश परीक्षाओ के आवेदन की तरीख,जानिए अब कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 2020 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की पूर्व में घोषित तिथियों में संशोधन किया है। व्यापम ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 3 सप्ताह के ऊपर नेशनल लॉकडाउन के कारण अधिकांश परीक्षार्थियों के द्वारा प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन न कर पाने की जानकारी मिली है। इस परिपेक्ष में प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि और अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है।प्री डीएलएड, प्री बीएड, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट,प्री एमसीए,प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट ,प्रीफार्मेसी टेस्ट,पीईटी की परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में संशोधन हुआ है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

व्यापम ने बताया कि शेष परीक्षाएं की आवेदन तिथि यथावत रहेगी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रवेश परीक्षाओं छत्तीसगढ़ बोर्ड/केंद्रीय बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि और छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि की पूर्ण जानकारी प्राप्त होने के बाद उपरोक्त परीक्षाओं तथा शेष परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा किया जाना संभव होगा.सभी परीक्षाओं की संशोधित परीक्षा तिथि की जानकारी व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close