बिलासपुर-सफाई और पुलिस कर्मियों ने ताली बजाकर एक-दूसरे का किया अभिवादन,नेहरू चौक में पुलिस ने बरसाएं फूल,मास्क और सेनेटाइज़र बांटे

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।“कोरोना” के खिलाफ़ जंग में अपनी जान जोखिम में डालकर विपरित परिस्थिति में ड्यूटी कर रहें योद्धाओं ने एक-दूसरे के सम्मान में ताली बजाकर किया अभिवादन। नेहरू चौक में आज सुबह एडिशनल एसपी ओ.पी.शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों तथा नगर निगम के उपायुक्त खजांची कुम्हार के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने विपरित परिस्थिति में दिन और रात शहरवासियों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए जुटें रहने पर एक-दूसरे का धन्यवाद करते हुए उत्साह वर्धन किया.इस दौरान सभी ने एक स्वर में “कोरोना” वायरस को हराने का संकल्प भी लिए। इस दौरान मौजूद पुलिस और निगम कर्मियों ने भारत माता की जय का नारा भी लगाएं।

अभिवादन करते समय पुलिस कर्मियों द्वारा निगम के सफाई कर्मचारियों पर फूल की वर्षा भी की गई और पुलिस कर्मियों ने विभाग द्वारा बनाएं मास्क तथा सेनेटाइज़र निगम कर्मियों को भेंट किया। इस दौरान प्रमुख रूप से नगर निगम उपायुक्त खजांची कुम्हार,एडिशनल एसपी ओपी शर्मा,निगम के कार्यपालन अभियंता सुरेश बरूआ,स्वच्छता पीआईयू आदर्श चतुर्वेदी और बड़ी संख्या में पुलिस तथा निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close