प्राइवेट स्कूलों में ONILE पढ़ाई के खिलाफ आगे आया अभिभावक- विद्यार्थी कल्याण संघ, राज्यपाल, मुख्यमंत्री,DPI को भेजा पत्र

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।सर्व स्कूल अभिभावक एवं विद्यार्थी कल्याण संघ बिलासपुर ने निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, संचालक डीपीआई, कलेक्टर बिलासपुर, संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।जारी पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को मैसेज कर सूचित किया जा रहा है कि स्कूल द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जा रही है। जिसमें सभी विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य बताया गया है। संघ ने कहा कि शासन द्वारा 24 मार्च से पूरा लाकडाउन की घोषणा की गई है।लाक डाउन के पहले लगभग सभी निजी स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं पूरी हो चुकी थी। परीक्षाओं के बाद बच्चे ननिहाल चले जाते हैं। जहां से लॉक डाउन के कारण वापस नहीं लौटे हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ ने कहा कि हर अभिभावक के पास लैपटॉप या हाई क्वालिटी की मोबाइल उपलब्ध नहीं रहते। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।लॉक डाउन की स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई से अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ेगा। कालांतर में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अनावश्यक रूप से फीस बढ़ाए जाने हेतु दबाव बनाया जाएगा।

वर्तमान स्थिति में कोविड-19 के कारण शासन द्वारा लगाए गए उनकी अवधि कितनी लंबी होगी, जिसका आंकलन संभव नहीं है। संघ ने निवेदन किया इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निजी स्कूल द्वारा शुरू किए जाने वाले ऑनलाइन पर लॉक लगाने का निर्देश देने की कृपा करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close