धारदार हथियार लहराते दो युवक पकड़ाए..कोटा पुलिस की कार्रवाई.. मोटरसायकल जब्त..पहुंचे लाकअप

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
आईके ऐलसेला,पुलिस अधीक्षक,बालोद (Balod),एमएल कोटवानी ,भारतीय पुलिस सेवा (IPS),Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg police
तखतपुर-( टेकचंद कारड़ा)—-सड़क पर धारदार हथियार लहराकर लोगों को डरा धमका रहे युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों युवकों के खिलाफ आर्म एक्ट 25,27 के तहत कार्यवाही की गयी है।कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पटैता तरफ से एक मोटर सायकल से दो युवक गोबरीपाठ की तरफ आ रहे थे। मोटरसाकयल क्रमांक सीजी 10 ए.व्ही 4487 पर दो युवक धारदार गुप्तीनुमा हथियार भी लहरा रहे थे। दोनों मोटरसायकल सवार युवक रास्ते भर लोगो को डराते धमकाते रहे। मामले की जानकारी गोबरीपाठ पहुंची। दोनों युवकों को गोबरीपाठ चौक पहुचने पर घेरकर पकड़ा गया। सीजीवालडॉटकॉम के टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे,और रहे देश,प्रदेश की खबरों से अपडेट
 
        मोटर सायकल सवारो ने पूछताछ के दौरान अपना नाम भूपेन्द्र कौशिक पिता रामेश्वर प्रसाद कौशिक उम्र 27 वर्ष निवासी बाजारपारा गनियारी का होना बताया। मोटरसायकल पर सवार दूसरे युवक ने अपना नाम राहुल वस्त्रकार पिता कुमार वस्त्रकार उर्फ राम नारायण वस्त्रकार उम्र 23 वर्ष निवासी बाजारपारा गनियारी बताया।
 
         मोटर सायकल चालक भूपेन्द्र कौशिक अपने कमर में एक धारदार लोहे का चाकू छिपाकर रखा था। जबकि राहुल वस्त्रकार अपने हाथ में धारदार गुप्प्तीनाम हथियार पकड़ा था। गवाह सत्यप्रकाश दुबे और संजय बंजारे के सामने दोनों से हथियार को बरामद किया गया। दोनों से धारदार हथियार और मोटर सायकल प्लेटिना बजाज क्रंमाक CG10 AV4487 को जब्त किया गया।
 
आरोपी भूपेन्द्र कौशिक और राहुल वस्त्रकार के खिलाफ थाना कोटा में विधिवत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
close