कोरोना को हराना है: राजनांदगांव जिले के शिक्षा विभाग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक करोड़ से अधिक की राशि

Shri Mi
5 Min Read

राजनांदगाँव-राजनांदगाँव जिले के शिक्षा विभाग अंतर्गत समस्त कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री राहतकोष में 01 करोड़ 29 लाख 3 हज़ार 8 सौ 89 रुपये दान किए हैं।विश्व व्यापी कोरोना से निपटने के लिए राज्यके शिक्षक मुख्यमंत्री राहतकोष में एक करोड़ रुपये दिया।शिक्षको के माह मार्च 2020 के मानदेय से प्रति शिक्षकों से एक दिन का वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहतकोष में 1 करोड़ रुपये जमा कराएं।कुछ शिक्षकों ने व्यक्तिगत रूप से भी मुख्यमंत्री राहतकोष में सहयोग किया है. ये राशि उस व्यक्तिगत राशि के अतिरिक्त होगी. छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक इस व्यापक महामारी में छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ हैं. हम सभी इस बात के लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि भविष्य में यदि और सहयोग की आवश्यकता होगी तो शिक्षक अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु यथासंभव तैयार हैं.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव कार्यों मे सहयोग के लिये मुख्यमंत्री राहतकोष में राजनांदगाँव जिला अंतर्गत पुरे 09 ब्लाक से इस प्रकार से सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है-अम्बागढ़ चौकी वि.खंड डी.डी.ओ. 09 लाख 60 हजार व अन्य डी.डी.ओ. 06 लाख 81हजार रूपये,छुरिया वि.खंड डी.डी.ओ. 12 लाख 40 हजार 78 रूपये व अन्य डी.डी.ओ. 05 लाख 47 हजार रूपये, डोंगरगढ़ वि.खंड डी.डी.ओ. 11 लाख 24 हजार 6 सौ रूपये व अन्य डी.डी.ओ. 07 लाख 67 हजार रूपये, मानपुर वि.खंड डी.डी.ओ. 07 लाख 35 हजार 5 सौ 31 रूपये डोंगरगाँव वि.खंड डी.डी.ओ. 09 लाख 87 हजार 03 सौ 92 रूपये व अन्य डी.डी.ओ. 04 लाख 71 हजार 6 सौ 60 रूपये, मोहला वि.खंड डी.डी.ओ. 11 लाख 21 हजार 2 रूपये व अन्य सहित खैरागढ़ वि.खंड डी.डी.ओ.12 लाख 25 हजार 06 सौ 42 रूपये , नगरपालिका 01 लाख 98 हजार 2 सौ 59 रूपये अन्य डी.डी.ओ. 04 लाख 67 हजार 96 रूपये, छुईखदान(लंबित), राजनांदगांव वि.खंड डी.डी.ओ. 16 लाख 96 हजार 06 सौ 23 रूपये व अन्य डी.डी.ओ. 06 लाख 80 हजार 4 सौ रूपये इस प्रकार से कुल एक करोड़ उनतीस लाख तीन हजार आठ सौ नवासी रुपये जमा किया जा चूका है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन व राज्य के अन्य कर्मचारी संगठनों द्वारा कोरोना वायरस जो कि वैश्विक महामारी बन चुका है, से निपटने में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिये यह निर्णय लिया गया है इसी कड़ी में एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा करवाई है। टीचर्स एसोसिएशन राजनांदगांव जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा और प्रवक्ता देवेन्द्र साहू ने बताया की हम सभी ने मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर व कोरोना वायरस जैसी महामारी से लङाई जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

हर व्यक्ति,समाज, राज्य और देश के प्रति अपने दायित्व को समझकर किसी भी रूप में योगदान करे तो इससे सामूहिकता के भाव को बल मिलता है। समस्त कर्मचारी संगठनों ने इसे एक विनम्र योगदान बताते हुए कहा, “इस चुनौतीपूर्ण वक्त में देश के साथ खड़े होने के लिए हम सब कर्तव्य निष्ठ हैं।” यह एक सर्व सम्मति से लिया गया फैसला है। यह हमारे कर्मचारियों द्वारा किया गया एक ईमानदारी भरा प्रयास है।सेवा और निष्ठा के अपने उद्देश्य के साथ छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक परिवार हमेशा तत्पर है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता, प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र यदु, प्रदेश संगठन मंत्री बाबूलाल लाड़े, जीवन वर्मा सचिव, हंसकुमार मेश्राम कोषाध्यक्ष, ब्रिजेश वर्मा, चन्द्रिका यादव, फ्लेश साहू , चुनलेश साहू, ललीता कन्नौजे, रूपेन्द्र नंदे, कमलेश्वर देवागन, पंचशीला सहारे, राजकुमारी जैन, मोरेश्वर वर्मा, मनोज वर्मा, सुकालू वर्मा, दानेश्वर लिल्हारे, दिलेश्वर साहू, गांधी साहू, सुनील शर्मा, महेश उईके, विरेन्द रंगारी,मंजू यादव,रामाधीन भुआर्य,भेसराम रावटे,दिवाकर बोरकर,दिलीप धनकर सर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय राजपूत, अनुराग सिंह, मनीष पसीने, अनील शर्मा, गिरीश हिरवानी, दिनेश कुरैटी, श्रीहरी जितेन्द पटेल, निर्मला कसारे, दिनेश सिंग, सचिव,दुष्यंत अवस्थी, पीला लाल देशमुख, नरेंद्र सिंग, जोहित मरकाम, कैलाश कनौजे, सईद कुरैशी, मार्टिन मसीह, रवीन्द्र रामटेके आदि ने कहा है कि शासन के प्रत्येक जिम्मेदारी का शिक्षक संवर्ग द्वारा निष्ठा पूर्वक व पूरी तन्मयता से निर्वहन किया जाता है, साथ ही मुख्यमंत्री जी के अपील अनुसार पालको को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन के पालन हेतु जागरूकता लाने का भी कार्य किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close