छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन और आगे बढ़ाने का फैसला 12 अप्रैल को कैबिनेट से चर्चा के बाद,भूपेश बघेल बोले – प्रदेश में सभी का मिल रहा सहयोग

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन को और आगे बढ़ाएं जाने का फैसला 12 अप्रैल को कैबिनेट से चर्चा के बाद किया जाएगा। इसके पहले यह देखना महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने वाले हैं, इस दौरान क्या बातें निकल कर सामने आएंगी। भूपेश बघेल ने यह बातें एआईसीसी की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहीं ।वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले विस्तार से बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अब तक किस तरह के इंतजाम दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मार्च के पहले सप्ताह में ही चर्चा हो चुकी थी ।इसके बाद राज्य स्तर पर विचार विमर्श किया गया और परिस्थितियों को देखते हुए 13 मार्च को ही प्रदेश में सभी स्कूल ,आंगनबाड़ी केंद्र, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल आदि बंद किए गए।सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद से ही चाक-चौबंद इंतजाम कर प्रभावित क्षेत्रों को सील किया गया ।इसके बाद प्रदेश की सभी सीमाएं सील की गई। विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की जानकारी लेकर उनकी जांच कराई गई और क्वारंटाइन में रखा गया। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले ही धारा 144 लागू कर भीड़भाड़ की स्थिति नहीं बनने दी गई । साथ ही पहले ही लॉकडाउन का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का व्यापक असर हुआ है। ग्रामीणों ने आगे बढ़कर इसे सफल बनाने में पूरी हिस्सेदारी निभाई है और जागरूकता का परिचय दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए भी सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं ।जिसके तहत जरूरतमंदों और मजदूरों को समय पर सहायता मिल रही है। इस काम में समाजसेवी संगठनों का भी सहयोग व्यापक स्तर पर मिल रहा है।

लॉक डाउन आगे बढ़ाए जाने संबंधी सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करने वाले हैं। जिससे यह पता चल सकेगा कि केंद्र सरकार के स्तर पर क्या निर्णय लिया जा रहा है ।इसके बाद 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ कैबिनेट से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आगे का निर्णय लिया जाएगा ।एक अन्य सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोनावायरस का संक्रमण विदेशों से शुरू हुआ है। इसलिए रोकथाम के उपाय केंद्र सरकार की ओर से किए जाने थे ।शुरुआती दौर में ही विदेश से आने वालों को क्वॉरेंटाइन किया जाता, फ्लाइट रोक दिए जाते या बाहर से आने-जाने वालों की जांच तेजी से की जाती तो संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close