जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में अभद्रता,ज्वाइंट कलेक्टर निलंबित, फॉरेस्ट का वाहन जलाने के मामले में आठ के खिलाफ मामला दर्ज

Shri Mi
1 Min Read
steno, collector office, suspended , commissioner, ACB ,caught, red handed ,bribe,सरगुजा,sarguja news,cg news,chhattisgarh news,

भोपाल।राज्य शासन ने डिंडोरी के संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह को जिला-स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में आमंत्रित सदस्यों के साथ अभद्रता करने पर निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार अधिकारी के इस कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध माना गया है। श्री सिंह को निलंबन अवधि में कार्यालय आयुक्त, जबलपुर संभाग से संबद्ध कर दिया गया है।इधर सिवनी जिले में वन विभाग का एक वाहन जलाने के मामले में आठ लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार बाघ के हमले से युवती की मौत से गुस्साए लोगों ने वन विभाग के एक वाहन को जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने कल आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर किया। दो दिन पूर्व पेंच टाइगर रिजर्व के एक बाघ ने युवती पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग का वाहन जला दिया, जिस पर 8 लोगों के विरूद्ध प्रकरण किया गया था।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close