COVID19-विदेश व दूसरे राज्य से कांकेर जिले पहुंचे लोगों की जानकारी देने की अपील

Shri Mi
3 Min Read

कांकेर।विधायक शिशुपाल शोरी एवं संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कांकेर शहर के वार्ड पार्षदो एवं समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर के.एल.चौहान ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि दूसरे देश या राज्य से जो भी व्यक्ति इस जिले में आयें हैं, वे अपनी जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को दें ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर सेंपल लिया जा सकें।नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि धारा-144(1) एवं लॉकडाउन के गाईडलाईन सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा जो भी व्यक्ति विदेश यात्रा या अन्य राज्य से लौटे, उसकी तत्काल जानकारी दिया जावे।सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि कोरोना वायरस से दुनिया के सभी देश चिंतित हैं। यह एक संक्रामक बीमारी है, इसकी गंभीरता को समझें तथा किसी प्रकार का चूक होने न दें। इससे बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाईन, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसलिए गरीबों की भी मदद करें। राज्य शासन द्वारा प्रत्येक ग्र्राम पंचायत में 02 क्विंटल चांवल की सतत व्यवस्था की गई है, उससे गरीबों को चांवल तथा 14वें वित्त आयोग की राशि से अन्य जरूरतों के लिए नकद राशि भी दिया जावे।

मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि अन्य राज्य या दूसरे देश से आने वाले लोग अपनी जानकारी जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से दें, ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके, इससे वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे तथा दूसरों को भी सुरक्षित करेंगे। उन्होंने स्थानीय पार्षद तथा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर शहर के विभिन्न सामाजिक भवनों की जांच कराने का भी सुझाव दिया तथा कहा कि दुष्प्रचार से बचें तथा सामाजिक एवं धार्मिक सदभावना बनाये रखें।

संसदीय सलाहकार ने कहा कि ऐसे समय में गरीबों की सहायता भी आवश्यक है, गरीबों की मदद के लिए पार्षदगण भी अपनी निधि से सहयोग कर सकते है।पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहीरे ने भी नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा लागू किये गये धारा- 144(1) एवं लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close