पथरिया में 4 का रैण्डम टेस्ट.. एम्स भेजा गया सैम्पल..रिपोर्ट का इंतजार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—  मुंगेली जिला के पथरिया गांव स्थित एक परिवार के चार सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है। चारो में एक ड्रायवर भी है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन एतिहातन रैण्डम टेस्ट लिया है। सैम्पल को एम्स भेजा गया है।
 
                  जिला प्रशासन मुंगेली जिला से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने पथरिया ब्लाक के एक गांव में कोरोना का रेण्डम टेस्ट लिया। सैम्पल लेने के बाद परिवार के चारो सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है। चारों में से एक व्यक्ति परिवार का ड्रायवर है।
 
                              जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है कि जिसे गंभीरता से लिया जाए। सब कुछ शासन के निर्देश पर ऐतिहातन किया गया है। लेकिन टेस्ट लेने के बाद चारो को क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी को चिकित्सकों की निगरान में पथरिया स्थित अस्पताल मेें ही रखा गया है।
 
close