ट्रक मे अमूल का बैनर लगाकर कर रहा था महुआ का परिवहन,10 टन महुआ बरामद,बरेला चेक पोस्ट पर पुलिस की कार्यवाही

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)चेक पोस्ट बरेला में पुलिस को धोखा देने के लिये अमूल दुध का बेनर लगाकर अवैध रूप से महुआ का परिवहन कर रहे ट्रक को जरहागांव पुलिस ने रोक कर जाॅच की।जांच मे पाया गया कि ट्रक में दुध का एक भी पैकेट नही था और ट्रक मे लगभग 10 टन महुआ था जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपये से है।जरहागांव पुलिस ने धारा 188 और वन अधिनियम कि धारा 4 छ ग वन उपज व्यापार नियमन नियम 1969 की तहत कार्यवाही की.कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पुरे देश में लाक डाउन है।और सभी जिले को चेक पोस्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक डी वैष्णव मुंगेली के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेशवर चंदेल मुंगेली, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी साधना सिंह मुंगेली के निर्देश पर मुंगेली जिले में अनावश्यक आवागमन को बंद कर के रखा गया है और सभी आने जाने वाले वाहनों की जांच की निर्देश दिये गये है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज 12 अप्रेल को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी साधना सिह ,जरहागांव थाना प्रभारी कविता धुर्वे, बिलासपुर और मुंगेली जिले बार्डर बरेला चेक पोस्ट पर सभी गाडीयों के परिवहन की जांच कर रहे थे।तभी एक ट्रक क्रमांक सीजी 08 जेड 7265 को रोका जिसके वाहन के सामने में अमूल मिल्क का बैनर लगा हुआ था और कांच पर आवश्यक सर्विस मिल्क एंव मिल्क अमूल उत्पाद का कागज लगा हुआ था।

शंका के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी साधना सिह,जरहागांव थाना प्रभारी कविता धुर्वे ए एस आई पोखन सिह, प्रधान आरक्षक भुवन चतुर्वेदी प्रधान आरक्षक प्रकाश साहू, अतुल सिह, अजय शिवहरे , गिरीराज आर, जितेन्द्र साहू,मनोज टंडन, गम्मन मारकण्डेय ने वाहन को रोककर जाचं की, जिसमें पाया कि ट्रक में एक भी पैकेट अमूल दुध नही था और महुआ की खुशबू आ रही थी

जहा ट्रक को अवैध रूप से महुआ परिवहन करने को दोषी पाया गया,जिस पर भादवि की धारा 188 कोरोना संक्रमण लाक डाउन में नियम को तोडने एंव वन अधिनियम कि धारा 4 छ ग वन उपज व्यापार नियमन नियम 1969 के तहत चालाक आरोपी दिनेश सपे्र पिता मनहरण सपे उम्र 30 वर्ष निवासी देवरी थाना मुंगेली के विरूध अपराध पंजीबद्व किया गया।पुछताछ में अरोपी चालक ने बताया कि वह महुआ को रायपुर से भरा था,उसे तखतपूर में डिलवरी देना था पुलिस ने ट्रक में लदे लगभग 10 टन किमत लगभग दो लाख पचास हजार को जप्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्ययायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close