COVID19-तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया

Shri Mi
2 Min Read
corona latest,update,covid 19, corona news,

नई दिल्ली-देश में जारी कोरोनावायरस के कोरोना के कहर के बीच तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. ऐसा करने वाला तमिलनाडु देश का पांचवां राज्य है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश दिए हैं.  राज्य में धारा 144 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत लागू सभी पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी. बता दें कि इससे पहले ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना की सरकार ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. उधर, पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है, जिसे बढ़ाए जाने की उम्मीद है. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर नया ऐलान करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा. इस पर लगभग सभी राज्यों ने सहमति भी दी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को हुई मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक के बाद सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई. बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अब आमजन का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के साथ देश की समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करें. मोदी ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि ध्यान अब ‘जान भी, जहान भी’ पर होना चाहिए.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close