अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे कोविड-19 के मरीजों के लिए 100 बेड का वार्ड,20 बेड ICU बनकर तैयार

Shri Mi
1 Min Read

अम्बिकापुर-वैश्विक महामारी नावेल कोरोना वायरस (कोविड19) के जांच एवं ईलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में व्यापक तैयारियां की रही है। कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने आज मेडिकल कालेज अस्पताल में कोविड-19 के मरीजो के ईलाज की व्यवस्था तथा पूर्व के निरीक्षण में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की वस्तुस्थिति से अवगत होने जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए 100 बेड का वार्ड एवं 20 बेड आईसीयू पूरी तरह तैयार है। जिले में कोई भी कोविड 19 का मरीज मिलता है तो तत्काल उसकी ईलाज की सुविधा यहाँ उपलब्ध होगी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी चिकित्सको एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ की तत्परतापूर्ण कार्य की सराहना की और किसी भी स्थिति से निपटने तत्पर रहने के साथ ही सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वार्ड में उपलब्ध बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाई एवं मानव संसाधन की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों के आने-जाने के रास्ते एवं डॉक्टरों के ड्यूटी रूम की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close