CORONA की जांच अब रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी,स्वास्थ्य मंत्री ने TS सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना की टेस्टिंग के लिए और एक सेंटर मिला है।लिहाजा अब टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ जाएगी। राजधानी रायपुर के मेडिकल कालेज में भी अब टेस्टिंग फैसलिटी उपलब्ध हो गयी है। एम्स ने टेस्टिंग लैब की अनुमति दे दी है। छत्तीसगढ़ में ये तीसरी लैब होगी, जहां कोरोना की जांच हो सकेगी। इससे पहले एम्स और जगदलपुर मेडिकल कालेज में ही जांच की सुविधा थी, लेकिन अब आंबेडकर अस्पताल में इस सुविधा का विस्तार हो गया है।हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने स्वयं इसकी जानकारी अपने ट्विटर के जरिये दी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सिंहदेव ने इसे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में बड़ी कामयाबी बताया है। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के रायपुर मेडिकल में सुविधा के विस्तार के बाद 100 से 120 टेस्ट हर दिन की जा सकेगी। आपको बता दें कि रायपुर मेडिकल कालेज में टेस्टिंग की इजाजत पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग मांग रहा था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close