मोदी कैबिनेट की बैठक कल, लॉकडाउन में राहत पैकेज पर हो सकता है फैसला

Shri Mi
Ram Mandir, Ram Temple, Ram Temple In Ayodhya, Ram Mandir In Ayodhya, Supreme Court, Modi Government,Jagdish Thakkar, Pro Jagdish Thakkar, Pm Narendra Modi,

नई दिल्ली– 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद बुधवार को कैबिनेट की बैठक की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक शाम 5.30 बजे होने वाली इस बैठक में कैबिनेट मंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा ही शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई कई सेक्टरों में छूट दिए जाने की घोषणा की जा सकती है. इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर अगला मेगा प्लान भी तैयार किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित कर लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान किस तरह की छूट दी जाए, इसके लिए गाइडलाइन तैयार की जाएगी. इस गाइडलाइन पर बुधवार को होने वाली बैठक में चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि किसानों और छोटे उद्योगों को कुछ राहत दी जा सकती है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकांश राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर अपनी सहमति दी थी. कुछ राज्य पहले ही लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं. अब देश की ताजा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब हर देशवासी को 3 मई तक लॉकडाउन में ही रहना होगा. 19 दिन के सभी एक बार फिर लॉकडाउन में रहेंगे. इस दौरान मेट्रो, रेल और हवाई ट्रैफिक के साथ सड़क यातायात भी पूरी तरह बंद रहेगा. केवल इमरजेंसी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close