FIR दर्ज,उचित मूल्य दुकान के सेल्स मैन ने की खाद्यान्न की अफरा-तफरी

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर-विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत खरकेना स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों को मई माह के खाद्यान्न का वितरण नहीं करते हुए 14 लाख 71 हजार रुपये के खाद्यान्न की अफरा-तफरी करने पर सेल्समैन नरेन्द्र कौशिक के खिलाफ थाना हिर्री में एफआईआर दर्ज कराई गई है।जिला खाद्य नियंत्रक बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैल्समैन के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी कोटा को शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्राम खरकेना की उचित मूल्य दुकान से शासन द्वारा घोषित दो माह का खाद्यान्न हितग्राहियों को वितरित नहीं किया जा रहा है, केवल अप्रैल माह का खाद्यान्न वितरण किया गया। इस दुकान से ग्राम पंचायत बेलमुण्डी का खाद्यान्न भी वितरित किया जाता है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्एप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक श्री मनोज बघेल ने दुकान की जांच की। यह पाया गया कि हितग्राहियों को माह मई का खाद्यान्न 530 क्विंटल चावल, 17.30 क्विंटल शक्कर, 8.81 क्विंटल नमक, 566 लिटर मिट्टीतेल जिसकी कुल कीमत 14 लाख 71 हजार 624 रुपये का वितरण न कर अफरा-तफरी की गई।खाद्य विभाग ने विक्रेता नरेन्द्र कौशिक के खिलाफ थाना हिर्री में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close