लोगों को जागरूक करने नारायणपुर के कोरोना फाइटर्स ने अपनाया अनोखा तरीका,CORONA का वेश धरे जवानों व युवकों ने दिया लोगों को इससे बचाव का संदेश

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।लॉकडाउन में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए जिला पुलिस नारायणपुर और कोरोना फाइटर्स ने अनोखा तरीका अपनाया। रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस और कोरोना फाइटर्स कोरोना वायरस वेश धरे हुए आज शहर के विभिन्न स्थानो में घूम-घूम कर नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने कोरोना और यमराज का रूप धारण कर लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले, लापरवाहीपूर्वक बिना कारण बाहर घूमने वाले लोगों को संदेश दिया कि कोरोना आपसे व आपके घर से तब तक दूर रहेगा, जब तक आप उसे खुद लेने घर से बाहर नही निकलेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मतलब घर के बाहर निकलने से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावनाएं हर जगह मौजूद हो सकती है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि यदि लोग लॉकडाउन में लापरवाही बरतेंगे, बाहर घूमेंगे, भीड़ लगायेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, नियमित हाथ की सफाई नही करेंगे, तो कोरोना वायरस के संपर्क में आ सकते हैं।

जिससे खुद तो संक्रमित होंगे ही, अपने घर परिवार, मोहल्ले में भी इस संक्रमण को फैलाएंगे। जो बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। इससे बचने का सबसे बढिय़ा तरीका है अपने-अपने घरों पर बने रहें। शासन-प्रसाशन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। नियमित हाथ धोते रहें। सजग रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन और पुलिस विभाग कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने लगातार मुहिम चला रहा है। लॉकडाउन का पालन करवाने स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग और एएसपी श्री जयंत वैष्णव मोर्चा संभाले हुए हैं। वर्तमान परिदृश्य में लॉकडाउन का पालन करना क्यों इतना महत्वपूर्ण है के संबंध में लोगों को समझाईश भी दी जा रही है। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close