CORONA महामारी:सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

दंतेवाड़ा।कोरोना महामारी के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने के कारण बचेली निवासी डीएम सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत किये जाने कहा गया है। एसडीएम बड़ेबचेली प्रकाश भारद्वाज ने जारी नोटिस में कहा है कि कोरोना महामारी के सम्बंध में श्री डीएम सोनी के द्वारा अपने मोबाइल नंबर 99816-54444 से सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप कोरोना बचेली में 15 अप्रैल को प्रातः 11 बजे नई ज्ञान की बातें पता चली शीर्षक से भ्रामक जानकारी पोस्ट कर अन्य लोगों को भी शेयर करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य वाट्सअप ग्रुप जरा हट के, भारत के लाल, भागवत 2018,बचेली की समस्या और समाधान, आवाज दो हम एक हैं पर भी उक्त जानकारी को पोस्ट किया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

चूंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से देश-विदेश ग्रस्त है और इस दौरान ऐसी भ्रामक जानकारी पोस्ट करने का कृत्य दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। अतएव उक्त बारे में अपना जवाब पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर एसडीएम बड़ेबचेली के समक्ष स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 सहित छत्तीसगढ़ एपिडेमिक अधिनियम 1897 में विहित धाराओं के तहत दाण्डिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा।

TAGGED: , , , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close