सरकार ने किया स्पष्ट,घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के बारे में अभी कोई फैसला नहीं

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं।सरकार ने स्पष्ट किया है कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालनके बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान कंपनियों से इस बारे में सरकार के फैसले के बाद ही बुकिंग शुरू करने को कहा है। कल एयर इंडिया ने पहली जून की यात्रा तिथि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी। कोविड-19 महामारी के कारण सभी उड़ानों पर प्रतिबंध है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बीच, गृहमंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे जिन विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि समाप्त हो चुकी या समाप्त होने जा रही है, उनके लिए आवेदन मिलने पर वीजा अवधि तीन मई तक बढ़ा दी जाएगी। साथ ही विदेशी नागरिकों को, अनुरोध मिलने पर, 17 मई तक बिना किसी जुर्माने के रहने की अनुमति भी दी जाएगी। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close