CIMS में किसी कोरोना संदिग्ध की मौत नहीं हुई…ओपीडी प्रभारी ने बताया-एक साल से श्वांस संबंधी बीमारी थी,कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर(Bilaspur) के सिम्स(CIMS) चिकित्सालय में किसी कोरोना(CORONA) संदिग्ध की मौत नहीं हुई है। सिम्स में 17 अप्रैल को उपचार के लिए लाये गये जिस मरीज की मृत्यु हुई थी उसे पिछले एक साल से श्वास सम्बन्धी बीमारी थी। सैम्पल जांच में भी उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।सिम्स (CIMS) कोरोना ओपीडी के प्रभारी डॉ. पंकज टिंभुर्णिकर ने बताया कि 17 अप्रैल को शाम 5 बजे गौरव पथ रिंग रोड-2 निवासी 30 वर्षीय बेनीराम बावरी को कोरोना ओपीडी में उपचार के लिए लाया गया था। उसकी जांच एवं रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि मरीज के ऊपरी श्वसन नली में एवं गले के भीतर ऊपरी हिस्से में संक्रमण था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप(NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मरीज के परिजनों ने बताया कि उसे यह समस्या विगत एक वर्ष से थी। उक्त मरीज को उसके लक्षण के अनुसार उपचार किया गया था और भर्ती होने की सलाह दी गई थी किन्तु उसके परिजन उसे घर ले गये। दुबारा सिम्स में लाये जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत पाया। ऐहतियात के तौर पर मरीज का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में हुए सर्दी, खांसी जैसी बीमारियों के प्रत्येक मरीज की सतर्कता पूर्वक जांच की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close