मुंगेली सब्जी बाजार में उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां…. लोगों की लापरवाही हो सकती है घातक

Chief Editor
3 Min Read

मुंगेली ( अतुल श्रीवास्तव ) । कोविड 19 के प्रकोप के दौरान मुंगेली में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन दिखाई नहीं दे रहा है। लगता है कि पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के नियमों की सबसे ज्यादा धज्जियां यदि कहीं उड़ रही होगी तो वह मुंगेली होगा। जिला मुख्यालय में सब्ज़ी खरीदी के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ ज़मा हो रही है। जिससे मुंगेली में वायरस संक्रमण को लेकर आशंकाएँ बढ़ती ज़ारही हैं। विडंबना यह है कि जिन चिल्हर सब्ज़ी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, वहां लोग सब्ज़ी खरीदने नहीं जा रहे हैं औऱ मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में सड़क किनारे लगाई ज़ा रही दुकानों में भीड़ लगाकर खरीदी की जा रही है।लोगों की यह लापरवाही मुंगेली के लिए घातक हो सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मुंगेली प्रशासन ने सज़गता दिखाई है। इसी सिलसिलें में मुंगेली नगर पालिका में ज्यादा भीड़ इकट्ठी होने वाले थोक और चिल्हर सब्जी बाजार को व्यवस्थित तरीके से शहर के बाहर शिफ्ट किया गया है  । जिसमें थोक सब्जी बाजार को कृषि उपज मंडी और चिल्हर सब्जी बाजार को बुधवारी बाजार इलाके में शिफ्ट किया गया ।लेकिन मौका देखते ही कमाई के लालच में मुंगेली के कुछ सब्जी वाले सड़कों के किनारे सब्जी दुकान लगाते नजर आ रहे है । अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे लोग थोक सब्जी बाजार जाकर कम दाम में सब्जियां खरीद कर लाते हैं और सड़कों के दोनों तरफ सब्जी की बिक्री शुरू कर दी जाती है। थोक बाजार सब्जियों की नीलामी के दौरान लगने वाली भीड़ में जरा सा भी सोशल डिस्टेंस का पालन नज़र नही आता । सैकड़ों की तादात में एक साथ सब्जियां खरीदने वालों के बीच संक्रमण की संभावना स्वाभाविक रूप से बढ़ती ज़ा रही है। । इस मौके पर पुलिस वहां पर मौजूद तो होती है लेकिन औपचारिकता पूरी करने के अलावा उनके पास और कोई भी चारा नजर नहीं आता ।सब्जी के थोक बाजार को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट किए जाने के बाद चिल्हर सब्जी बाज़ार सूने पड़े है । जिसे लेकर चिल्हर सब्जी विक्रेताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है। नगर पालिका के नियमो का पालन करके वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है ।  फिलहाल क्षेत्र में  और सुबह के वक्त मुंगेली की सड़कें इस कदर गुलजार हो जाती है ,जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने के लिए बेहतर वातावरण तैयार हो जाता है ।आखिर पुलिस लोगों को कितना समझाएं। लोग स्वयं जागरूक नहीं हो रहे और इसके बेहद खतरनाक नतीजे भी सामने आ सकते हैं।

close