बिलासपुर में बुधवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन.. दुकान खोलने के टाइमिंग में भी बदलाव..आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर–लॉकडाउन में 20 अप्रैल से दी गई रियायत के बाद सड़कों पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को एक आदेश जारी फिर से है । जिसके अनुसार अब सप्ताह में दो दिन बाजार पूरी तरह बंद रखा जायेगा। बाकी दिनों में भी दुकानें शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। आटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिक शॉप आदि पर भी सीमित अवधि में ही खोलने का फैसला लिया जा रहा है।बुधवार को हुई बैठक में 20 अप्रैल से दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे, कि शाम चार बजे तक बाजार खोलने के फैसले के बाद शहर की सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अपेक्षित रूप से नहीं हो रहा था। बता दें, कि किराना दुकानों को 20 अप्रैल से शाम चार बजे तक और डेयरी शॉप को शाम सात बजे तक खोलने का आदेश कल ही जारी किया गया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे व पाए देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close