न मास्क…न सोशल डिस्टेंसिंग…बाजार में बढी भीड़,लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे लोग

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली(अतुल श्रीवास्तव)।मुंगेली के सड़कों पर लॉकडाउन के बाद भी सुबह से शाम तक आम दिनों की तरह वाहनों की आवाजाही जारी है। सड़क पर वाहनों को देखा जा रहा है।लॉकडाउन में प्रशासन ने किराना समेत फल-सब्जी, कापी-किताब, बिजली-पंखे, इलेक्ट्रॉनिक, मैेनिक, सीमेंट-छड़ समेत जरूरी सामानों की दुकानें दोपहर 4 बजे तक खुलने की छूट क्या दे दी अधिकांश लोग सामान खरीदने के नाम पर घूमने-फिरने लगे हैं।सुबह से दोपहर तक आम दिनों की तरह ही वाहन चालक इस तरह से आना-जाना कर रहे है जैसे कि लॉकडाउन खत्म हो गया हो। वही मूंगेली में कुछ दुकान दार भी मूर्खता दिखा रहे है कुछ दुकान दार ऐसे भी है जो खुद ही मास्क नहीं लगा रहे है कुछ दुकानो में सोशल डिस्टेसिग को ध्यान भी नहीं दिया पैसा कमाने की लालच में मुंगेली के दुकान दार सारे नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसे स्थति ही बनी रही तो बहुत ही जल्दी मुंगेली में भी कोई न कोई कोरोना से सकर्मित व्यक्ति मिल ही जायेगा लोग खुद ही जागरूकता नहीं दिखा रहे ऐसे में पुलिस भी क्या करे वो लोगो को समझा समझा के थक चुकी है पर लोग है कि समझने का नाम ही नहीं ले रहे है वही मुंगेली जिले को गंभीरता से लेते हुए बगैर मास्क लगाये हुए व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए आज नगर पालिका CMO द्वारा दण्डित करते हुए चालान भी काटा गया है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close