कोरोना को हराने उठे हाथ…पार्षद की पहल पर तहसीलदार ने आधे घण्टे के अन्दर भिजवाया राशन

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)-बर्तन बेचकर जीवन यापन कर रहे मध्यप्रदेश के मजदूरों के पास जब खाना की व्यवस्था नही होने की जानकारी पार्षद ने तहसीलदार को दी तब तहसीलदार ने आधे घंटे के भीतर ही राशन भिजवाया।नगरपालिका वार्ड क्रमांक 4 सुभाष नगर डबरीपारा में बर्तन बेचने वाले पिछले 6-7 वर्षो से 20-25 लोग रहते है जिसमें लगभग 20 लोग मध्यप्रदेश वापस चले गए और पांच लोग खिलावन सोनकर पप्पू सोनकर बाबू लाल सोनकर लखन लाल सोनकर बबलू सोनकर सभी मध्यप्रदेश माधवगंज तहसील अजयगढ जिला पन्ना के निवासी है जो कि तखतपुर सहित आसपास क्षेत्र में बर्तन बेचकर जीवन यापन करते है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

24 मार्च से लाकडाउन के बाद से इन सभी के बाद जमा राशि खतम हो गई और कुछ समय से इनके पास भोजन नही पहुंचने से पांचों लोगों के पास खाने पीने की व्यवस्था नही थी.वार्ड पार्षद टेकचंद कारडा आज वार्ड में भ्रमण के समय जब इनके घर पास पहुंचें तब इन्होंने बताया कि इनके पास खाने की व्यवस्था नही है.इसके बाद तत्काल तहसीलदार तखतपुर भूपेंद्र जोशी को इसकी जानकारी दी गई.तब तहसीलदार भूपेंद्र जोशी ने आधे घंटे के भीतर ही दाल,चांवल,सब्जी,आटा,तेल सहित अन्य सामाग्री मजदूरों के यहां पहुंचाया जिसके बाद पार्षद ने तहसीलदार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close