Chhattisgarh-धूप बदली का सिलसिला जारी,कुछ इलाको पर हो सकती है बारिश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।रविवार रात मौसम में बदलाव होने से रायपुर ,पेंड्रा समेत कई इलाकों पर बारिश के साथ ओले गिरे हैं। वहीं बिलासपुर में भी हल्की बारिश हुई है।बिलासपुर का अधिकतम तापमान सोमवार को 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह सामान्य से 5 डिग्री कम है।सोमवार को दिनभर धूप और बदली का सिलसिला जारी रहा।वहीं आने वाले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे व पाये देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। इन भागों में कहीं-कहीं भारी बौछारें भी गिर सकती हैं।आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं।

सोमवार को दोपहर बाद जगदलपुर व आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी।आधे घंटे तक ओले भी गिरे। इस दौरान किनारे से बहने वाली नालियों की गंदगी शहर की सड़कों पर आ गया।बस्तर में इसके पहले रविवार को भी शहर में आधे घंटे तक बारिश हुई।बस्तर में बीते 2 दिनों से अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था जिससे लोग गर्मी से परेशान थे वहीं अब बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चक्रवात और द्रोणिका के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। बस्तर में एक-दो स्थानों पर तेज हवा चलने के साथ गरज चमक के तहत बारिश हुई है।आगामी एक-दो दिनों तक बस्तर में दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close