3 नाबालिगों ने मिलकर दिया..केबल चोरी को अंजाम..तांबा तार बरामद.. तीनों किशोर न्यायालय में पेश किए गए

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—  सरकंडा पुलिस ने केबल चोरी की एक पुरानी शिकायत पर मुख्य नाबालिग आरोपी के अलावा दो अन्य नाबालिगों को पकड़ा है। तीनों नाबालिगों के खिळाफ धारा 457, और 380 दर्ज कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  सरकंडा थानेदार शनिप रात्रे ने बताया कि 8 अप्रैल 2020 को बब्बू सिंह पिता डीपी सिंह निवासी तेलीपारा ने लिखित शिकायत में बताया कि कोई बंजरंग चौक राजकिशोर नगर बसंत विहार चौक में एयरटेल का केबल चोरी किया है। मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसी दौरान एडिश्नल एसपी ओपी शर्मा और सीएसपी निमेष बरैया के मार्गदर्शन में आरोपियों की पता साजी शुरू की गयी।

                 इसी दौरान जानकारी मिली कि कुछ अपचारी बालकों ने घटना को अंजाम दिया है। संदेह के आधार पर एक अपचारी बालक को पकड़कर पूछताछ की गयी। नाबालिग ने एयरटेल केबल की चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा उसने घटना में शामिल अन्य नाबालिगों का भी नाम बताया।

               तीनों ने पूछताछ में बताया कि केबल को जलाकर तांबे के तार को निकाला है। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर जले हुए केबल को बरामद किया है। तीनों आपचारी बाालकों को किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया है। 

close