Chhattisgarh-देश के किसी भी शहरों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को मिलेंगी मदद,इन नंबरो पर दे सकते है जानकारी

Shri Mi
4 Min Read
corona latest,update,covid 19, corona news,

बलौदाबाजार।लॉकडाउन के कारण देश के  अन्दर किसी भी शहर में पढ़ रहे अथवा कोचिंग कर रहे जिला का कोई भी छात्र जो वापस घर आना चाहता है। उसके लिए जिला प्रशासन ने इनकी वापसी की कवायद शुरू कर दिया है। इन छात्रों के संबंध मे जानकारी इकट्ठा करने एवं इनकी सहायता करनें  के लिए आज जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आर एस भोई को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जिला को कोई भी छात्र जो इस समय अन्य राज्यों के शहरों में अध्ययनरत है। और वह वापस घर आना चाहता है। तो वह छात्र अपना पूर्ण जानकारी नाम,पिता का नाम, मोबाइल नंबर,अभिभावक का मोबाईल नंबर, किस कॉलेज में पढाई, वर्तमान में किस घर,छात्रावास या पीजी पर रुके हैं।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे व पाये देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उसका विस्तृत जानकारी मैसेज के माध्यम से अथवा कॉल कर अधिकारियों को सूचित कर सकते है। सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय मोबाईल नंबर 76939-22646
अथवा सहायक आयुक्त आर एस भोई मोबाईल नंबर  96304-01967 एवं दोनों को व्हाट्सएप के माध्यम से अथवा 24 घँटे संचालित होने वाला जिला कंट्रोल कक्ष फोन नंबर 07727-223697 पर छात्र अपनी जानकारी दे सकतें है।  जिला में रहने वाले छात्रों के अभिभावक इन नंबरों पर भी संपर्क कर सकतें है। साथ ही अभिभावक अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर छात्रों के संबंध में जानकारी दे सकतें है। जिला के सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वह शीघ्र ही अन्य राज्यों में पढ़ रहे छात्रों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराये।

कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए लाॅकडाउन के दौरान राज्य शासन की पहल पर कोटा राजस्थान में फंसे जिले के विद्यार्थियों को कल मंगलवार को बसों के माध्यम से बेमेतरा जिले के एक निजी विद्यालय में लाकर डाॅक्टरों की निगरानी में कोरंटीन करके रखा गया है। कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के दौरान फंसे विद्यार्थियों की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने ऐसे विद्यार्थियों के पालकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की जानकारी जिला कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07722 232249 पर अनिवार्य रूप से दें, जिससे कि उनकी जानकारी एकत्रित करके राज्य शासन को भेजकर कोटा की तर्ज पर अन्य राज्यों में फंसे विद्यार्थियों को वापस गृहजिले में लाने की कार्रवाई की जा सके।

इधर जंजगीर कलेक्टर जिले के अन्य राज्यों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वापसी हेतु जानकारी संकलन करने डिप्टी कलेक्टर करूण डहरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनका मोबाइल नंबर 78286 74523 है। जांजगीर -चांपा जिले के ऐसे छात्र जो छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत हैं, लाकडाउन में फंसे हुए हैं और जो जांजगीर वापस आना चाहते हैं।वे अपनी जानकारी उक्त व्हाट्सएप नंबर पर दे सकते है। ऐसे छात्र अपना नाम,मोबाईल नम्बर,वर्तमान निवास का पूरा पता, अध्ययनरत संस्था का नाम, पिताध्पालक का नामपूर्ण पता,उनका मोबाईल नम्बर उक्त व्हाट्सएप में भेज कर जानकारी दर्ज करा सकते हंै।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close