कोरोना वायरस- देशभर में संक्रमितों की संख्या 33 हजार पार,अब तक 1074 की मौत,महाराष्ट्र-गुजरात की संख्या सर्वाधिक

Shri Mi

दिल्ली।महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड 19) से पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमशः 597 और 338 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश के विभिन्न राज्यों में इस दौरान सामने आये संक्रमितों के आंकड़े की तुलना में सर्वाधिक है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 32 बढ़कर 432 हो गयी और गुजरात में 16 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 197 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,050 तक पहुंच गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1074 हो गया है। वहीं अब तक 8325 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे व पाये देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

TAGGED: ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close