CORONA-बीजापुर व दंतेवाड़ा के तीन संदिग्ध लोगो की रिपोर्ट निगेटिव

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के तीन संदिग्ध लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट जीएमसी डिमरापाल लैब रिपोर्ट में भिजवाई गई थी।जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रारंभिक जांच में इन्हें संदिग्ध पाया गया था।जिसके बाद तीनों की रिपोर्ट पीसीआर जांच के लिए यहां भेजी गई थी।मेकाज अधीक्षक डॉक्टर केएल आजाद ने बताया कि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।रैपिड टेस्ट में लिए गए सैंपल की जांच में तीनों की रिपोर्ट संदिग्ध मानी गई थी।जिसके बाद मजदूरों का सैंपल यहां पीसीआर जांच के लिए भिजवाया गया था।बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के मुताबिक तीनों मजदूर है और मिर्च तोड़ने तेलंगाना गए हुए थे। वहां से वापस लौटने के बाद इनमें से बीजापुर के दो और दंतेवाड़ा के एक मजदूर का सैंपल लिया गया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि बस्तर संभाग के 7 जिलों के संदिग्ध पाए जा रहे लोगों की कोरोनावायरस डिमरापाल जी एमसी में हो रही है। अब तक 25 सौ से अधिक संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है। जिनमें से एक भी पॉजिटिव प्रकरण सामने नहीं आया है।राज्य कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के मुताबिक 278 नमूनों की जांच अभी शेष है।

बचे सैंपल की जांच पूरी कर ली गई है। सर्वाधिक 109 सैंपल कोंडागांव जिले के जांच के लिए पेंडिंग है।जबकि दंतेवाड़ा जिले से यहां लाया गया एक भी सैंपल पेंडिंग नहीं है।सर्वाधिक 1197 सैंपल जगदलपुर से लैब पहुंचाए गए हैं। सबसे कम 148 सैंपल नारायणपुर जिले के यहां पहुंचे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close