छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी का एलान,इस तारीख तक रहेगी छुट्टियां

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कोरोना संकट के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है।स्कूलों को मार्च महीने से ही बंद कर दिया गया था। लेकिन स्कूलों के बंद रहने की अवस्था में ही अब गर्मी की छुट्टियां घोषित हो गई है। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 1 मई से 15 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। वर्तमान में दसवीं और बारहवीं की कुछ परीक्षाएं बची हैं। इसके लिए अलग आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी होगा।बता दें कि हर साल शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार स्कूलों में 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जाती है। इस साल कोरोनावायरस के चलते मार्च से ही स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। स्थानीय स्तर पर परीक्षा नहीं होने के कारण पहली से लेकर 11वी तक के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होगी। जिसमें 10वीं और 12वीं की परीक्षाओ के लिए मंडल ने समय सारणी जारी की थी।जिसे भी लोक डाउन की अवधि बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया है।लॉक डाउन की छुट्टियों के बीच गर्मी की छुट्टियों का एहसास तो बच्चों को नहीं होगा लेकिन शिक्षा विभाग ने इस बीच ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बच्चों को शिक्षण क्रियाकलापों से जोड़कर रखने की कोशिश कर रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close