सघन चेकिंग अभियान में लाखों का मुनाफा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

train 12 बिलासपुर– आज बिलासपुर स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बेटिकट यात्रियों में जमकर अफरा-तफरी देखने को मिली। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम और सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वांई के नेतृत्व में किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान में आरपीएफ का भी सहयोग लिया गया। अभियान में 29 गाडियों से एक लाख रूपए से अधिक की वसूली की गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली 29 ट्रेनों में सघन टिकट  चेकिंग अभियान चलाया गया। आकस्मिक किलाबंदी चेकिंग अभियान से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में जमकर अफरा-तफरी देखने को मिली। अभियान के दौरान रेलवे प्रशान ने कुल 593 मामलों से 1,10,180 रूपये बतौर जुर्माना वसूला है।

रश्मि गौतम और के.सी.स्वाई की अगुवाई में रेल प्रशासन ने बिना टिकट के 86 मामलों से छब्बीस हजार से अधिका 26,895 रूपये, वसल किये हैं। इसी तरह अनियमित टिकट के 116 यात्रियों से  46 हजार से अधिक रूपए की वसूली की गयी है। इसी तरह रेल प्रशासन ने बिना बुक किये गये लगेज के 378 मामलों से 35,हजार से अधिक रूपए का जुर्माना यात्रियों पर ठोंका है।  टिकट श्रेणी परिवर्तन के 01 मामले से 60 रूपये और गदंगी फैलाने के 12 मामलों से 1,200 रूपये की वसूली की गयी है।

 अतिरिक्त कोच की सुविधा

रेलवे प्रशासन ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए तीन गाडियों में एक एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 28.29 और 30 नवम्बर को  हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस मे हावड़ा से, हटिया-पुणे एक्सप्रेस में हटिया से और शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस में शालीमार से सभी अतिरिक्त स्लीपर कोच जो़डे जाएंगे।

24 घंटे सहयोग का दावा

रेल यात्री अब अपनी शिकायत रेलवे प्रशासन से हेल्पलाइन नं 182 में दर्ज करा सकते हैं। यह सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेलवे के तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।सुरक्षा संबंधित शिकायतों को  रेलवे महकमा  त्वरित कार्यवाही कर समाधान करेगा।

जानकारी के अनुसार मोबाईल और लैण्डलाईन उपभोक्ता रेलवे संबधित अपनी समस्याओं को हेल्पलाइन नम्बर 182 पर  दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल से जारी महिला हेल्प लाईन नंबर 18002332534 के अलावा अन्य हेल्प लाईन नंबर 9752490777 एवं 1322  में भी अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। चैकिंग से 1,10,180 रूपये बतौर जुर्माना वसूले गए

 

close