रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्टिंग शुरू, पहले दिन दिए गए 94 सैंपल, क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में भी हो रहा सैंपल कलेक्शन

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान के लिए जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वनांचलों और दूरस्थ क्षेत्रों तक भी जांच के लिए पहुंच रही है। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भी आज से कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है। आज पहले दिन वहां 94 सैंपल जांच के लिए पहुंचे। सभी जिलों में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर्स में भी संभावित मरीजों के सैंपल संकलित कर तत्काल जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी के चलते ही सूरजपुर जिले के जजावल और कबीरधाम जिले के रेंगाखार जैसे दूरस्थ अंचलों में कोविड-19 के मरीजों की समय रहते पहचान हुई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर के एम्स और डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल तथा जगदलपुर और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज लैब में अब तक 20 हजार 761 स्वाब-सैंपलों की जांच की गई है। इनमें आईआरएल स्क्रीनिंग के लिए रायपुर के लालपुर टी.बी. सेंटर पहुंचे 102 सैंपल भी शामिल हैं। सर्विलांस के लिए आरडी किटों से 9527 लोगों के रक्त का परीक्षण किया गया है। एम्स और डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में पूल-टेस्टिंग के जरिए भी अधिक से अधिक सैंपलों की जांच की जा रही है।

मैदानी स्तर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीमों की सक्रियता के कारण बस्तर और सरगुजा संभाग के दूरस्थ जिलों से भी सैंपल जांच के लिए लगातार लैब तक पहुंच रहे हैं। बस्तर संभाग के सात जिलों बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के कुल 3043 सैंपलों की जांच की गई है। वहीं सरगुजा संभाग के पांच जिलों कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा, जशपुर और सूरजपुर जिलों के कुल 1866 सैंपलों की लैब-टेस्टिंग हो चुकी है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close