शराब के ठेके खोलने और पुलिस की ड्यूटी लगाने पर पुनर्विचार हो, BJP ने दिल्ली CM और पुलिस कमिश्नर से की मांग

Shri Mi
2 Min Read
BJP, Bilaspur Municipal Corporation Election,bjp,launches,campaign,theme song,party,focuses,phir ek baar modi sarkar,gujrat, election, 2017, bjp

दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव से शराब के ठेके खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार करने और साथ ही ठेके जैसे गैर आवश्यक काम की दुकानों के बाहर लाईन लगवाने के लिये पुलिस को ड्यूटी पर लगाने पर भी पुनर्विचार करने की मांग की है।श्री कपूर ने श्री केजरीवाल और श्री श्रीवास्तव को संयुक्त पत्र लिखकर इस आशय की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के सभी कोनों में शराब के ठेकों के बाहर देखी गई स्थितियों को ध्यान में रखते हुये शराब के ठेके खोलने के निर्णय और साथ ही शराब ठेके जैसे गैर आवश्यक काम की दुकानों के बाहर लाईन लगवाने के लिये पुलिस को ड्यूटी पर लगाने पर भी पुनर्विचार किया जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री स्थिती को समझें और दिल्ली में शराब ठेके ना खोले जायें।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री कपूर ने पुलिस आयुक्त से निवेदन किया है कि जिन पुलिसकर्मियों ने अपने प्राण दाव पर लगा कर भी कोविड मरीजों की सेवा की है, गरीबों को राशन बांटा है एवं बुजुर्गों को मानसिक सहारा दिया है ऐसे में उन्हे शराबियों को लाईन में लगाने की ड्यूटी पर लगा कर संक्रमण के खतरे में ना डाला जाये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close