तालाबंदी के बीच रिकॉर्ड,दुकान खुली..और पहले ही दिन कुछ घंटों में बिक गई 25 करोड़ की शराब

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कुछ घंटों में 25 करोड़ की शराब बिकी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह पहला मौका है जब कोरोनावायरस बीच इतनी बिक्री हुई। छत्तीसगढ़ में 23 मार्च से पूर्ण बंदी होने के बाद से लगातार शराब की सरकारी दुकानों पर ताले लगे थे। इसके बाद से लेकर 3 मई तक शराब दुकानें बंद थी। 4 मई को जब दुकानें खुली तो पीने पिलाने वाले इस कदर टूट पड़े कि ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। शाम से लेकर रात तक हिसाब करने पर यह तथ्य सामने आया कि 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ उन राज्य में शामिल है जहां शराब की खपत ज्यादा है।प्रदेश में शराबबंदी के लिए सरकार ने कमेटी बना दी है। यह कमेटी स्तरों पर बातचीत की ओर अग्रसर हो रही है। फिलहाल प्रदेश में शराब की बिक्री हो रही है।प्रदेश में ललॉक डाउन की अवधि में शराब दुकानें सुबह 8:00 बजे से खोलने तथा शाम 7:00 बजे बंद करने का आदेश था। मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन प्रदेश में 600 दुकानें खोली गई थी।इसके अलावा होटल बार और मॉल में शराब बिक्री नहीं हुई।

राजधानी रायपुर में भी कई दुकानें के बंद होने की सूचना मिली। कटघोरा और सूरजपुर में भी दुकानों कोरोना प्रभाव के चलते बंद रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी कारणों से पहले दिन कुछ शराब दुकानों को शाम 4 बजे बंद करना पड़ा।कम दुकानों के बावजूद कुछ घण्टो में ही 25 करोड़ की बिक्री प्रदेश में हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close