Law Ministry का एक अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, शास्त्री भवन की मंजिल सील

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-विधि मंत्रालय के एक अधिकारी के कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद, शास्त्री भवन की एक मंजिल को आंशिक रूप से सील कर दिया गया है. इस सरकारी इमारत में कई मंत्रालयों के दफ्तर हैं. यह लुटियन जोन में स्थित दूसरी सरकारी इमारत है जिसके एक हिस्से को सील किया गया है. पिछले महीने नीति आयोग की इमारत को सील किया गया था. दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, विधि मंत्रालय का एक अधिकारी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाया गया है. इस मंत्रालय का दफ्तर शास्त्री भवन के चौथे माले पर है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

नीति आयोग से पहले राजीव गांधी भवन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले मिलने के बाद इमारत को संक्रमण मुक्त करने के लिए सील किया गया था. इस इमारत में नागर विमानन मंत्रालय का दफ्तर है. इसी तरह के अन्य मामलों में, हाल में सीआरपीएफ का मुख्यालय और बीएसएफ के मुख्यालय का एक हिस्सा सील किया गया है. ये इमारतें राष्ट्रीय राजधानी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हैं. 

यह भी पढे-आनलाइन शराब बिक्री नियम निर्देश जारी..ग्राहक मंगा सकता है 5 हजार एमएल..वर्दी में रहेंगे डिलेवरी बॉय.. मैन पावर को शर्तों में जिम्मेदारी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close