अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों या श्रमिको के लिए तैयार क्वारेंटाईन सेंटर के संबंध में कलेक्टर भूरे ने जारी किए दिशा निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

मुंगेली।नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों या श्रमिको के लिए तैयार क्वारंेटाइन सेंटर के संबंध में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होने जारी दिशा निर्देश मे कहा है कि क्वारेंटाईन सेंटर की निगरानी के लिए स्थानीय परिस्थिति अनुसार ग्राम के स्व-सहायता समूह, युवा समिति, रामायण भजन मंडली तथा कोविड-19 हेतु गठित निगरानी समिति एवं अन्य स्थानीय समिति का सहयोग लिया जाये। क्वारेंटाईन सेंटर मे यदि किसी को सर्दी-बुखार या इस तरह का कोई अन्य लक्षण दिखने पर उसे यथासंभव उसी परिसर के पृथक कक्ष मे रहने की व्यवस्था किया जाये । परिसर मे पृथक कक्ष उपलब्ध नही होने कि स्थिति मे अन्य उपलब्ध शासकीय भवन को क्वारंेटाईन सेंटर के रूप मे उपयोग किया जाये। इसका चिन्हांकन पूर्व से करते हुए आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाये।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्वारंेटाईन सेेंटर में महिलाओं के महिलाओं के स्नान के लिए सामाजिक मर्यादा के अनुरूप बांस, बोरा इत्यादि का उपयोग कर स्नानगृह तैयारी का कार्य पहले से ही करा लिया जाये, साथ ही परिसर के शौचालय की साफ-सफाई कराते हुए उपयोग योग्य तैयार कर लिया जाये। जारी दिशा-निर्देश में उन्होने कहा है कि डीप-बरियल (गहरा गंडढा) की व्यवस्था के साथ ही आवश्यकता अनुसार पानी, बिजली, पंखा की व्यवस्था को दुरूरत कर लिया जाये।क्वारेंटाईन सेेंटर के लिए मास्क, सेनेटाईजर, साबुन, दोना पत्तल जैसी वस्तुओं को जिले के स्व-सहायता समूह से क्रय किया जाये। क्वारेंटाईन सेंटर मे रूके हुए लोगों को यथा संभव सूखा राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी जाये, ताकि वे अपना भोजन स्वयं तैयार कर सके।

इनके पास भोजन बनाने की व्यवस्था न होने पर भोजन तैयार कर वितरण कराने की व्यवस्था किया जाये। क्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में परिसर अथवा चिन्हांकित क्षेत्र से बाहर जाने न दिया जाये, और न ही इनसे बाहर का कोई कार्य लिया जायें। इनके परिवार के सदस्यों आदि को सेंटर में प्रवेश न करने दें। सेंटर में भजन, कीर्तन, खेलकूद, योगा, प्रशिक्षण जैसे सामुदायिक गतिविधियां प्रतिबंधित होगी, इसका कडाई से पालन किया जाये। क्वारेंटाईन सेंटर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथास्थिति महात्मा गांधी नरेगा, 14 वें वित्त आयोग एवं मूलभूत राशि तथा अन्य योजनाओ में प्रावधानुसार राशि का उपयोग किया जाये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close