अजीत जोगी खा रहे थे गंगा इमली,तभी बिगड़ी तबीयत,बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचने के बाद वापस लौटी धड़कन,वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। अस्पताल के मुताबिक उन्हें बेहोशी की हालत में घर से अस्पताल लाया गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। अस्पताल में दोपहर डेढ़ बजे उनकी धड़कन वापिस लौटी है, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।श्री जोगी आज दोपहर अपने बंगले पर गंगा इमली खा रहे थे कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। बंगले पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक ऐसी आशंका है कि गंगा इमली का बीज उनके गले में फंसा। इसके बाद उन्हें तुरंत श्री नारायणा हॉस्टिपल, देवेन्द्र नगर ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीसीयू में वेंटिलेटर पर रखने की खबर है। उनकी हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है, और डॉक्टर यह आकलन भी कर रहे हंै कि उनके दिमाग को कितना नुकसान पहुंचा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनके बेटे अमित जोगी बिलासपुर में थे जो यह खबर मिलते ही रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। यह भी पता लगा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर अमित जोगी से बात की है, और अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। नारायणा हॉस्पिटल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में श्री जोगी की अभी की सेहत के बारे में जानकारी दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close