कोयला कारोबारी के तीन फर्मों में GST और माइनिंग टीम का छापा,कंप्यूटर और कागजात जप्त

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।कोयला कारोबारी इंद्रमणि ग्रुप की रायपुर के तीन प्रमुख फर्मो व बिलासपुर, कोरबा, खरसिया स्थित कोल वाशरी से प्रमुख डॉक्यूमेंट जप्त कर स्टेट जीएसटी और खनिज विभाग की टीम देर रात लौट गई।अब जबत दस्तावेज की स्क्रूटनी शुरू की जाएगी। फाइनेंसियल ईयर 2020-21 की पहली छापे की कार्रवाई करते हुए स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा टीम ने छापे की कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, सीडी, पेन ड्राइव समेत लूज पेपर जप्त किए। टीम ने फर्म के संचालकों द्वारा अब तक प्रस्तुत किए जा रहे वार्षिक और मासिक रिटर्न फाइल भी लिए। तेलीबांधा स्थित ग्रुप के मुख्यालय से तीन मुख्य फर्मों की खरीदी बिक्री के रिकॉर्ड, रिटर्न रिकॉर्ड के साथ मिले लूज पेपर्स भी जप्त किए हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार खनिज विभाग और स्टेट जीएसटी टीम के लिए रिजेक्टेड कोल की बिक्री भी जांच का मुद्दा रहेगी। खदानों से निकलने वाला कोयला कोल वाशरी पहुंचने के बाद इसकी गुणवत्ता की जाती है।गुणवत्ता पश्चात इस कोयले की बिक्री संबंधी उद्योगों के लिए की जाती है। जिसके लिए जितना ग्रेड निर्धारित है।कोल वाशरी में इस प्रोसेस के बाद बचे रहने वाले रिजेक्टेड खोल की बिक्री और उससे मिलने वाला टैक्स भी जांच का मुद्दा होगा। गौरतलब है कि जीएसटी और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने इंद्रमणि ग्रुप की रायपुर स्थित तीन फर्मों और बिलासपुर खरसिया की दो कोल वाशरी और कोरबा की एक कोल वाशरी में शुक्रवार को छापे की कार्रवाई की थी। कोल वाशरी का संचालन करने फर्म – मुख्य फर्म की सहायक इकाइयां हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close