सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे पिता – पुत्र की दम घुटने से मौत

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा )।घर की सेफ्टी टैंक साफ करने के लिए उतरे पिता पुत्र की सेफ्टी टैंक में ही दम घुटने से मृत्यु हो गई ।सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुरी, जो कि सकरी थाना अंतर्गत आता है ,आज सुबह 8:30 बजे गांव के ही राजाराम कौशिक पिता हीरालाल कौशिक उम्र 60 वर्ष और उसके पुत्र रोहित कौशिक पिता राजाराम कौशिक उम्र 30 वर्ष दोनों पिता-पुत्र घर की सेफ्टी टैंक भर जाने के कारण उसे खाली करने के लिए सेफ्टी टैंक में उतरे थे। पर सेफ्टिक टैंक में गैस भरी होती है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बात की जानकारी नहीं थी और जैसे ही सेफ्टी टैंक साफ करने उतरे उनका दम घुटने लगा और दोनों बेहोश हो गए।मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। ग्राम पंचायत संबलपुरी के सरपंच राजेश कौशिक ने इसकी जानकारी सकरी पुलिस को दी। जहां सकरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है और दोनों शव का पंचनामा कर परिजनों से बयान दर्ज कर रही है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close