IRCTC की वेबसाइट हुई हैंग,12 मई से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनो की लिस्ट,कब और कहां से चलेगी ट्रेन,यहाँ देखे टाइमिंग

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में 17 मई तक लागू कोविड-19 लॉकडाउन के बीच सरकार सरकार ने कुछ यात्री ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. मंगलवार को शाम 4 बजे स्पेशल ट्रेनों को लिए बुकिंग शुरू हुई. IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट हैंग हो गई. वेबसाइट के हैंग होते ही IRCTC ने ट्वीट कर कहा है कि ट्रेनों की लिस्ट अपडेट की जा रही है. वेबसाइट जल्द ही शुरू होगी. रेल मंत्रालय ने भी वेबसाइट के हैंग होने की सूचना दी. रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट में लिखा गया ‘विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी वेबसाइट में फीड किया जा रहा है. ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी. कृपया प्रतीक्षा कीजिये. असुविधा के लिए खेद है.’ सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

गृह मंत्रालय की तरफ से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (SOP) को जारी किया गया है. जिसमें कुछ सावधानियां बताई गई हैं. इन सावधानियों का पालन करते हुए ही सभी यात्रियों को यात्रा करना होगा. आपको बता दें कि इसमें कन्फर्म टिकट, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग आदि से जुड़े दिशा निर्देश हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close