जनपद शिक्षा शाखा सारंगढ़ में शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन का नहीं हो रहा है नियमित भुगतान,संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़ ने आवश्यक कार्यवाही के लिए ज़िपं CEO को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।जनपद पंचायत सारंगढ़ में शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षक साथियों के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। कोषालय से राशि जनपद सीईओ के बैंक खाते में जमा होने के बाद भी 15-20 दिनों तक शिक्षकों को भुगतान नहीं किया जाता है।वर्तमान में अप्रैल 2020 का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जबकि कोषालय से 29 अप्रैल को ही वेतन बिल स्वीकृत होकर वेतन की राशि जनपद सीईओ के खाते में जमा हो चुका है। मार्च 2020 का वेतन भी 22 अप्रैल को स्वीकृत होकर जनपद सीईओ के खाते में जमा हो चुका था जिसे 03 मई को शिक्षकों को भुगतान किया गया। वेतन भुगतान नियमानुसार सीईओ के खाते में राशि प्राप्त होने के 24 से 48 घण्टे में भुगतान करना रहता है इसमे विलंब करना वित्तीय अपराध की श्रेणी में आता है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में जब संयुक्त शिक्षक संघ विख सारंगढ़ के अध्यक्ष चोखलाल पटेल व साथियों द्वारा सीईओ जनपद सारंगढ़ से शीघ्र वेतन भुगतान का निवेदन किया गया तो उन्होंने कहा कि मै कई बार शाखा लिपिक श्री अशोक देवांगन को निर्देशित कर चुका हूँ जो ध्यान नहीं दे रहे हैं, मैं पुनः बोलता हूं। प्राप्त सूचना के अनुसार शाखा लिपिक द्वारा साठगांठ व लेन देन कर एरियर्स भुगतान की बात सामने आ रही है जिस कारण जानबूझकर वेतन भुगतान में विलंब किया जा रहा है।

14 मई को संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में रायगढ़ के ज़िला अध्यक्ष राजकमल पटेल के द्वारा ऋचा प्रकाश चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रायगढ़ को शीघ्र वेतन भुगतान व संबंधित कर्मचारी/अधिकारी के ऊपर ठोस कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया, उन्होंने शीघ्र वेतन भुगतान करने व लापरवाह कर्मचारी/अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close