बागबहरा थाना पहुंचे डीजीपी..उद्यान का किया लोकार्पण..औचक निरीक्षण में कामकाज पर जताया संतोष..

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
रायपुर—- पुलिस महानिरीक्षक डीएम अवस्थी आकस्मिक निरीक्षण में बागबाहरा थाना पहुंच गए। सामान्य निरीक्षण प्रक्रिया के बीच डीडीपी ने एसडीओपी कार्यालय और थाने में बाल उद्यान का किया। साथ ही लाकडाउन के दौरान जरूरी जिम्मेंदारियों से पुलिस अधिकारियों को अवगत भी कराया।पुलिस महानिरीक्षक डीएम अवस्थी आकस्मिक निरीक्षण में महासमुंद जिले के बागबाहरा थाना पहुंचे। डीजीपी के आने की जानकारी मिलते ही महकमें हलचल मच गयी। इस दौरान डीजीपी ने डीओपी कार्यालय और बाल उद्यान का उद्घाटन किया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
 
             अवस्थी ने थाना प्रभारी आञ्जनेय वार्ष्णेय प्रशिक्षु आईपीएस के तीन माह के कार्यकाल की समीक्षा की। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान डीजीपी ने अपराधों की विवेचना और समीक्षा भी की है। प्रक्रिया के दौरान प्रकरण निराकरण को  संतुष्टि भी जाहिर की।खासकर थाना प्रभारी के कामकाज की तारीफ भी की।
 
                      डीजीपी ने इस दौरान जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान आईजी रायपुर डॉ आनंद छावड़ा, एसपी महासमुंद  प्रफुल्ल ठाकुर भी उपस्थित रहे।
close