शराब/जुआ के लिए करते थे चोरी, पुलिस को मिली कामयाबी,चोर गिरोह गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

मुंगेली(अतुल श्रीवास्तव)-वैश्विक महामारी कोविड-19 के संदर्भ में देश प्रदेश में लागू लाक डाउन को अनदेखा करते हुए थाना सरगांव क्षेत्र में माह अप्रैल में लगातार चोर गिरोह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नकबजनी का अपराध किया जा रहा था। इसी तारतम्य में दिनांक 16 – 17 /0 4/ 2020 के दरमियान रात्रि चुनचुनिया निवासी मंगलू निशाद के घर का पीछे का दरवाजा खोल कर अज्ञात चोर नकदी रकम, चांदी जेवर तथा मोबाइल कुल कीमत ₹13000 का चोरी कर लिया गया था रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी कि इस घटना के 12 दिन बाद थाना क्षेत्र के ग्राम बावली में दिनांक 28 – 29/04/2020 के दरमियान रात्रि अज्ञात चोर गिरोह बाड़ी के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर चांदी का जेवर मोबाइल एवं नगदी रकम कीमत ₹22000 का चोरी कर लिए थे.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार चोरी की घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद एवं सरगांव पुलिस को मामले को सुलझाने हर संभव प्रयास करने विशेष निर्देश जारी किए। इसी तारतम्य में लगातार उक्त मामलों का पर्यवेक्षण करते हुए सरगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के साथ-साथ सरहदी थाना जिला बलौदा बाजार, मुंगेली में माल मुलजिम की पतासाजी हेतु निर्देश देकर एवं लगातार मामले की पतासाजी किया गया कि आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार के रेवाराम साहू संदीप उर्फ नानू महिलांगे तथा रिपुसूदन उर्फ सोनू उर्फ चिटहा साहू को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई।

उक्त दोनों प्रकरण में चोरी किए गए मोबाइल, चांदी के जेवरात तथा नकदी रकम ₹5000 कुल ₹32400 बरामद करने में सफलता हासिल की। प्रकरण में पकड़े गए गिरफ्तार नकबजनीयों द्वारा शराब/ जुआ जैसे व्यसन की पूर्ति के लिए आसपास के क्षेत्रों में घूम घूम कर चोरी नकबजनी करना बताया गया पकड़े गए उक्त तीनों आरोपियों को आज माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुंगेली के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close