मंत्री और सचिव से मिले कांग्रेस प्रवक्ता ..42 हजार का दिया योगदान..मजदूरों की समस्याओं से कराया अवगत

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और रेलवे कामगार मजदूर यूनियन संरक्षक अभय नारायण राय रायपुर में श्रम मंत्री शिव डहरिया और श्रम सचिव सोनमणि बोरा से मुलाकात की। इस दौरान अभय ने मजदूरों की स्थितियों की जानकारी दी। लाकडाउन के दौरान मजदूरों को आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं से भी अवगत कराया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
 
                प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने रायपुर में मंत्री शिव डहरिया और सचिव सोनमणि वोरा से मुलाकात की। राय ने श्रमिक दिवस की स्मृति चिन्ह भेंट कर कोविड 19 के संकट काल मे मजदूरों के लिए किए गए कार्यों की तारीफ की। राय ने बताया कि बिलासपुर ज़िला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्यवयन किया है। मजदूरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है।
 
             अभय नारायण ने कहा कि प्रशासन ने प्रवासी श्रमिको को क्वारंटाइन से लेकर भोजन और घर तक पहुचाने का कार्य कर दिल जीता है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शासन के साथ  कदमताल कर राहत अभियान को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने… दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
 
             श्रम सचिव सोनमणि बोरा ने यूनियन की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में 42 हजार रुपये जमा किए जाने पर खुशी जाहिर की।
close