जरूरी सामानों की ट्रांस्पोर्टिंग के लिए रेल्वे चला रहा 4 स्पेशल पार्सल ट्रेन, अब 31 मई तक चलेंगी ये सभी गाड़ियां

Chief Editor
3 Min Read
Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,

बिलासपुर । आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है । इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन 15 मई  तक किया जा रहा था ।जरूरी सामान भेजने वालों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। अब ये गाड़ियां 31 मई तक चलाई जाएगी.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

1) 00873/00874 दुर्ग -अम्बिकापुर – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग से 31 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को तथा अम्बिकापुर से  31 मई तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड स्टेशनों में दिया गया है ।

2)  00871/00872 दुर्ग – कोरबा – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग एवं कोरबा से दिनांक 31 मई तक प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा स्टेशनों में दिया गया है ।

3) 00881/00882 इतवारी – टाटानगर – टाटानगर के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी इतवारी से दिनांक 31 मई तक प्रतिदिन तथा टाटानगर से दिनांक 31 मई तक प्रतिदिन चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ, झारसुगडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों में दिया गया है ।

4) 00875/00876 दुर्ग -छपरा – दुर्ग के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन – यह गाडी दुर्ग से 30 मई तक प्रत्येक  सोमवार ,बुधवार व शनिवार को तथा छपरा से  30 मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, बिलासपुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है ।

इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं | इन पार्सल के सम्बन्ध में जानकारियाँ हेल्पलाइन नंबर 138 पर भी प्राप्त की जा सकती है साथ ही  इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 8600109149 मोबाइल नंबरो पर भी संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

                                                            ————

close