नक्सल प्रभावितःकुंदला-किहकाड़-कोहकामेटा-ईरकभट्टी-कच्चापाल में सड़क निर्माण कार्य तेजी से,कलेक्टर एल्मा ने मौके पर जाकर सड़क-पुलिया की प्रगति देखी

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के कुंदला-किहकाड़-कोहकामेटा-ईरकभट्टी-कच्चापाल में निर्माणाधीन पुलिया और सड़क का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने शुक्रवार 15 तारीख को मौके पर जाकर पुलिया और सड़क निर्माण की प्रगति देखी और जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो, समय से पहले कुंदला-कोहकामेटा से ईरकभट्टी और कच्चापाल मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही सुगम और सरल तरीके से शुरू हो जायेगी। इसके बन जाने से आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। यह सड़क वामपंथी उग्रवाद ग्रस्त क्षेत्र प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत् लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह सड़क लगभग 18 किलोमीटर लंबी है। इसकी लागत लगभग साढ़े 8 करोड़ रूपये है। कलेक्टर एल्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सड़क निर्माण में स्थानीय युवाओं को रोजगार देना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। विशेशकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्य स्थानीय युवकों से ही कराया जाये। इस बात का विशेश ख्याल रखा जाये। ताकि स्थानीय युवकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले और उनकी आय बढ़े और वे मुख्यधारा से जुड़ सकें।

कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कहा कि सड़क और पुल पुलिया निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाये। साथ ही जो समय सीमा तय की गयी है, उसके भीतर ही कार्य पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदारों की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदंड की सामग्रियों का उपयोग किया जाये। उन्होंने इंजीनियर और ठेकेदारों को कार्य में लगे श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के बारे में कहा। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close