लॉकडाउन से स्कूल व कॉलेजों के बन्द,डिजिटल शिक्षा को बढ़ाने के लिये ‘पीएम ई विद्या’ की योजना..कक्षा 1 से लेकर 12 के लिए एक-एक चैनल

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।सरकार ने कोरोना माहामरी के कारण लॉकडाउन से स्कूल एवं कॉलेजों के बन्द होने से पढ़ाई नही होने की वजह से अब ऑनलाइन तथा डिजिटल शिक्षा को बढ़ाने के लिये ‘पीएम ई विद्या’ की योजना बनाई है और इसके लिए देश के सौ विश्वविद्यालययों को शामिल किया है तथा हर क्लास के लिये एक चैनल खोलने का फैसला किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की योजना का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कई नए कदम उठाए गए हैं जिनमें डीटीएच चैनलों के अलावा रेडियो, सामुदायिक रेडियो और पॉडकास्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

स्वयं प्रभा प्लेटफॉर्म, दीक्षा प्लेटफार्म और ई-पाठशाला का इस्तेमाल कर छात्रों को पढ़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 और चैनल शुरू किए जाएंगे और पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के लिए एक-एक चैनल होगा इसके अलावास्काईप के सहारे छात्रो के साथ लाइव संवाद भी होंगे। इसके साथ ही टाटा स्काई एयरटेल के जरिए इनका प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के 100 शीर्ष विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा शुरू की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close