चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’’-कलेक्टर ने ग्राम सचिवों को मुख्यालय में रहने के दिये निर्देश..कृषि वैज्ञानिक ने जिले के किसानों को दी महत्वपूर्ण सलाह

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने भारतीय मौसम विज्ञान की जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’’ 19 एवं 20 मई (मंगलवार एवं बुधवार) के आसपास उड़िसा तट से टकराकर छत्तीसगढ़ के निकट से गुजरने और तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को अपने-अपने ग्राम मुख्यालयों में रहने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की जानकारी तत्काल जिला मुख्यालय के आपदा एवं प्रबंधन केन्द्र के दूरभाष नंबर 07781-2522214 पर देने के साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराने कहा है। उन्होंने ग्रामवासियों को भी इस बारे में  बताने कहा है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने को कहा है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक दिबेन्दु दास ने जिले के किसानों को सलाह दी है कि वे अपने कृषि उत्पादों को सुरक्षित स्थान पर रखें। फलदार पौधों को बल्ली या किसी का सहारा देकर बाँध दे। साथ ही पके हुए फल सब्जियों की तुड़ाई कर लें ताकि तेज हवा और पानी से इन्हें कोई नुकसान न हो। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि तेज हवा या आंधी के दौरान पेड़ आदि के नीचे खड़े न हो और न ही अपने मवेशियों को वहां बांधे। कृषि अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर कहीं खेत में शेड नेट लगा हो तो उसे खोल दें ताकि नुकसान से बचा जा सके। इसके साथ ही धान-मक्के की कटाई भी अभी न करें।  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close