सांसद साव ने कहा..राज्य सरकार दे हिस्से का 1 हजार करोड़..जहां तहां भटकने को मजबूर हितग्राही

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— सांसद अरूण साव ने छ्तीसगढ़ पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव को पत्र लिखा है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने अभी तक अपने हिस्से की राशि को योजना में नहीं दिया है। जिसके चलते हितग्राहियों के साथ ही योजना पर असर पड़ रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

              सांसद अरूण साव ने पत्र लिखकर बताया है कि राज्य सरकार ने अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण में अपनी राशि का भुगतान नहीं किया है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे गरीबों के लिए आवास बनाया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना है। अब तक इस योजना से छत्तीसगढ़ में दस लाख से अधिक गरीबों को आवास मिल चुका है।

                   सासद ने बताया कि जानकारी मिली है कि राज्य में बड़ी संख्या में हितग्राहियों को प्रथम,द्वितीय और तृतीय और अंतिम  राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। जिसके कारण गरीब हितग्राही जहां तहां भटकने को मजबूर हैं।

              उन्होने बताया कि केन्द्र ने अपने हिस्से की राशि राज्य सरकार को भेज चुकी है। अब राज्य सरकार को अपने हिस्से का 1000 करोड़ रूपए देना है।

          

TAGGED: ,
close