मिडिल स्कूल प्रधान पाठकों की वरीयता सूची जारी,दावा – आपत्ति के निराकरण के लिए भी तारीख तय,यहाँ देखे पूरी सूची

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मिडिल स्कूल प्रधान पाठकों की वरीयता सूची जारी की गई है। दावा आपत्ति के निराकरण के लिए 30 मई शाम 5:00 बजे तक का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा संभाग बिलासपुर को 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में प्रधान पाठक शा पूर्व माध्यमिक शाला टी संवर्ग की वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावा आपत्ति आमंत्रित करने पत्र लिखा है। जारी पत्र में उल्लेख है कि शिक्षा संभाग बिलासपुर अंतर्गत 762 प्रधान पाठक शापूर्व माध्यमिक शाला टी संवर्ग का एक अप्रैल की स्थिति में अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। वरिष्ठता सूची कार्यालय की सूचना फलक के साथ-साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और प्राचार्य हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल की सूचना फलक में प्रदर्शित कराएं।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रकाशित सूची में यदि कोई त्रुटि हो तो संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी/ प्राचार्यो से प्रधान पाठकों के प्रमाणित अभिलेख के साथ दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात 30 मई शाम 5:00 बजे तक हार्ड और साफ्ट कापी में अपने कार्यालयों में जमा कराने की बात कही गई है।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकाशित वरिष्ठता सूची के संदर्भ में प्राप्त दावा आपत्ति संलग्न प्रारूप में सूची बनाकर कार्यालय को संबंधित खंड लिपिक के द्वारा 2 जून दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय के संबंधित सहायक संचालक स्था3 टी संवर्ग के कक्ष में जमा करने की बात कही गई है। वरिष्ठता सूची को वेब पोर्टल http://www.jdeducationbsp.webs.com में भी देखा जा सकता है. संयुक्त संचालक ने कहा है कि निर्धारित समय अवधि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.

मिडिल स्कूल प्रधान पाठक वरीयता सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close