छत्तीसगढ़ में इस जगह बंद कर दी गई शराब दुकान,कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

Shri Mi
1 Min Read

राजनांदगांव।राजनांदगांव जिले के विकासखंड डोंगरगढ़ में कोरोना के तहत पॉजिटिव केस पाए जाने से विदेशी मदिरा दुकान बेलगांव को तत्काल प्रभाव से आगामी तिथि तक पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश कलेक्टर राजनंदगांव द्वारा जारी किया गया है वहीं एक अन्य आदेश के तहत जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजनांदगांव संपूर्ण जिले में धारा 144 लगाई गई है। वर्तमान में डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बाघ नदी तथा नगरीय क्षेत्र डोंगरगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण उक्त क्षेत्र को आगामी आदेश तक पूरी तरह प्रबंधित किया जाता है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य कोई अधिकारी/ कर्मचारी इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे. इन दोनों क्षेत्रों की सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रखे जाएं।हॉस्पिटल, मेडिकल पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।किराना दुकान ,पेट्रोल पंप ,दूध और फल सब्जी दुकान पूर्व में जारी आदेश के अनुसार छूट की समय अवधि में खोल सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close